देश

Share Market : बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव, Sensex 106 अंक टूटा Nifty 21,700 से गिरा

प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर जाकर बंद हो गए।

Share Market: Big fluctuations in the market, Sensex fell by 106 points, Nifty fell from 21,700.

नई दिल्ली (भारत). शेयर बाजार में अंतरिम बजट के चलते जबरदस्त जोरदार दिखा। बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर जाकर बंद हो गए। सेंसेक्स 106.81 यानी कि -0 3% अंक गिरकर 71645.30 जा पहुंचा। निफ्टी भी 28.25 यानी कि -0 13% अंक फिसल कर 21,697.45 के लेवल पर बंद हुआ।

खरीदारी देखने को मिली

बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली करने वाले मीडिया, फार्मा, रियल्टी और हेल्थ केयर के सेक्टर में देखने को मिली सरकारी बैंकिंग, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में भी खरीदारी देखने को मिली।

Share Market: Big fluctuations in the market, Sensex fell by 106 points, Nifty fell from 21,700.
Back to top button