देश

Share Market : 5वें दिन बाजार हरे निशान पर बंद, Sensex 281 अंक बाद Nifty 22100 के ऊपर

वैश्विक संकेतो के कारण बाजार कमजोर और लाभ सीमित बना रहा, क्योंकि अमेरिका से आए आंकड़ों से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण कमजोर हुई।

नई दिल्ली (भारत). घरेलू इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स सोमवार को लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए। घरेलू शेयर बाजार में आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक मजबूती देखी गई। वैश्विक संकेतो के कारण बाजार कमजोर और लाभ सीमित बना रहा, क्योंकि अमेरिका से आए आंकड़ों से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण कमजोर हुई।

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सोमवार को सेंसेक्स 282 अंक यानी की 0.39% की बचत के साथ 72,708.16 अंक पर जाकर बंद हुआ। निफ़्टी 50 ने सत्र के दौरान 22186.65 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छूता हुआ और अंत में 82 अंक यानी की 0.37% की बढ़त के साथ 25,122.25 पर जाकर बंद हुआ।

Back to top button