देश

Share Market : आज का बाजार पहुंचा नए स्तर पर, Sensex 1,200 अंक बढ़ा Nifty 23,000 के पास

नई दिल्ली (भारत). शेयर बाजार में बृहस्पतिवार के दिन शुरुआत तो सुस्ती देखी गई, मगर जबरदस्त उछाल भी आ गया। कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स 1196.98 यानी की 1.61% अंको की बढ़त के साथ 75,418.04 के लेवल पर जाकर बंद हुआ। निफ़्टी 354.66 यानी की 1.57% अंको की बढ़त के साथ 22,967.65 के लेवल पर जाकर बंद हुआ।

आज का बाजार पहुंच नए स्तर पर

सेंसेक्स 75,499.91 हाई स्तर पर पहली बार जाकर पहुंचा है और निफ्टी 22,993.60 पर जाकर पहुंचा है। बृहस्पतिवार के कारोबारी सत्र के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में 1.50 ज्यादा अधिक की बढ़त बनाते हुए बंद हुए हैं।

Back to top button