International

सिंगापुर : जहरीली गैस के संपर्क में आने से भारतीय शिवरामन की हुई मौत, शव पहुंचा भारत

सिंगापुर : जहरीली गैस के संपर्क में आने के कारण भारतीय श्रीनिवासन शिवरमन की मृत्यु हो गई है। भारतीय शिवरमन का शव बुधवार के दिन भारत पहुंचा है। शिवरमन 40 साल के थे। ये सिंगापुर की सुपरसोनिक मेंटिनेस सर्विसेज में सफाई संचालक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

जहरीली गैस के संपर्क में आने से भारतीय शिवरामन की हुई मौत, शव पहुंचा भारत

बीते 23 मई को सिंगापुर की राष्ट्रीय जल एजेंसी पीयूबी के चोआ चू कांग वाटरवर्क्स मैं एक टैंक में सफाई करने गए थे। तब हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की चपेट में आने के कारण उनकी मौत हो गई। शिवरमन के साथ में ही मलेशिया के दो कर्मचारियों को भी टैंक में बेहोश पाया गया। इनको अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर शिवरामन की मौत हो गई।

Back to top button