राज्य सूचना आयोग में चयनितों का हुआ शपथ ग्रहण, पूर्व DGP आर.के. विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त
यह सभी शपथ ग्रहण करने के बाद औपचारिक रूप से सूचना आयोग में अपने कामकाज की शुरुआत करेंगे।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). राज्य सूचना आयोग में चयनित किए गए मुख्य सूचना आयुक्त और 10 राज्य सूचना आयुक्तों का आज बुधवार के दिन सुबह के बाद शपथ ग्रहण राजभवन में किया गया।
राज्य सूचना आयोग में चयनितों का हुआ शपथ ग्रहण
राज्यपाल आनंदी पटेल के द्वारा पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त पद के शपथ ग्रहण कराई गई है। मोहम्मद नदीम, वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, दिलीप अग्निहोत्री, राजेंद्र कुमार सिंह, पदम द्विवेदी, शकुंतला गौतम, गिरिजेश कुमार चौधरी और स्वतंत्र प्रकाश को सूचना आयुक्त पद की शपथ ग्रहण कराई गयी है।
10 लोगों को राज्य सूचना आयुक्त
यह सभी शपथ ग्रहण करने के बाद औपचारिक रूप से सूचना आयोग में अपने कामकाज की शुरुआत करेंगे। प्रशासन ने हाल ही में पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त और इसी के साथ पत्रकार अधिवक्ता व समाज के विभिन्न क्षेत्र के 10 लोगों को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने के लिए कार्यक्रम संपन्न किया था।