International

भूटान प्रधानमंत्री करेंगे भारत की 5 दिवसीय यात्रा

14 से लेकर 18 मार्च तक वह इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। इसी के दौरान ही वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर बातचीत करेंगे।

भूटान : प्रधानमंत्री शेरिंग टॉबगे पहली बार विदेश यात्रा करने के लिए भारत की 5 दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने यह बताया है कि 14 से लेकर 18 मार्च तक वह इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। इसी के दौरान ही वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर बातचीत करेंगे।

भूटानी प्रधानमंत्री के साथ आएगा उच्च प्रतिनिधिमंडल

विदेश मंत्रालय ने एक अपने बयान में यह बताया है कि भूटान के प्रधानमंत्री भारत और भूटान के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए और दोनों के बीच दोस्ती को बढ़ाने के लिए तथा साधनों पर बातचीत करने के लिए विचार मंथन करेंगे। भूटानी प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तर का प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें मंत्रिमंडल के सहयोगी और मुख्य अधिकारी भी साथ में होंगे।

Back to top button