मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : अब ये बनेगी शो की नई दयाबेन

थोड़ा चेहरा अलग जरूर है लेकिन आंख बंद करके देखोगे तो फर्क नहीं मालूम होता

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Now she will become the new Dayaben of the show

मुंबई (महाराष्ट्र). तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन अका दिशा वकानी काफी लंबे समय से शो में दिख नहीं रही हैं। प्रेगनेंसी के कारण हुआ छुट्टी पर चली गई थी, तब से वापस नहीं आई हैं। अब ऐसा लग रहा है कि आशित कुमार के शो में जल्दी ही दयाबेन अपनी वापसी करने वाली हैं।

3 साल से इस एक बेचारी लड़की का ऑडिशन

100 की पूर्व एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री का एक वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमें वह यह बता रहे हैं कि वह शो में 100% दया जैसी ही हैं। 3 साल से इस एक बेचारी लड़की का ऑडिशन लिया जा रहा है।

वह बिल्कुल दिशा जैसी

दिल्ली से उनको इस शो में आने के लिए बुलाते हैं, लेकिन वह बहुत अभी छोटी हैं। मुझे लगता है कि उनकी उम्र 28 से 29 साल की होगी। बहुत उम्र का फैसला दिखेगा ऐसा करके उसका नहीं हुआ है,लेकिन वह बिल्कुल दिशा जैसी ही है। उसका हम सबके साथ माक सूट भी हुआ है। थोड़ा चेहरा अलग जरूर है लेकिन आंख बंद करके देखोगे तो फर्क नहीं मालूम होता है।

Back to top button