मनोरंजन

फिल्म “टर्बो” का ट्रेलर हुआ जारी, इस दिन होगी रिलीज

ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

Trailer of film “Turbo” released, film will be released on this day

मुंबई (महाराष्ट्र). मलयालम फिल्मों में इस साल की सबसे बहू-प्रतीक्षित फिल्म ममूटी की “टर्बो” रिलीज के लिए तैयार हो गई है।

फिल्म “टर्बो” का ट्रेलर हुआ जारी

इस फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है। ट्रेलर एक्शन से भरपूर और लोकप्रिय ममूटी को कन्नड़ अभिनेता राज बी शेट्टी के साथ भिड़ते हुए दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। वर्ष 2022 की “भीष्म पर्व” के बाद यह ममूटी की पहली और बड़ी मनोरंजन वाली फिल्म है। फिल्म टर्बो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसमें कई चौका देने वाले एक्शन सीन शामिल किए गए हैं। 12 मई को इस फिल्म के ट्रेलर का यूट्यूब लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।

भूमिकाओं में शामिल

फिल्म टर्बो में अभिनेता राज-बी शेट्टी और तेलुगू अभिनेता सुनील तथा अंजना जयप्रकाश और कबीर दुहान सिंह, सिद्दीकी, शबरीश वर्मा और दिलेश पोथान भी मुख्य भूमिकाओं में शामिल है।

Back to top button