Uttar Pradesh

लखनऊ : कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से भी धमकाया

स्कूल परिसर में कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ

Lucknow: Many schools threatened with bombs, also threatened through email

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। ईमेल भेज कर भी धमकाया गया है। इसलिए पुलिस और बमनिरोधक दस्ते ने करवाई करके छानबीन शुरू कर दी है।

कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी

विबग्योर हाई स्कूल में स्कूल प्रशासन ने मुस्तादी के द्वारा दिखाते हुए स्कूल खाली करवा दिया है। बच्चों को बाहर निकाल कर बैठाया गया है। शहर के एलपीएस पीजीआई शाखा और जीडी गोइनका और सेंट मैरी स्कूल कठोता शाखा को भी धमकी प्राप्त हुई है।

पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने छानबीन की

पुलिस और बम निरोधक दस्ते द्वारा छानबीन की गई, लेकिन स्कूल परिसर में कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। इसके पहले एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी प्राप्त हुई थी।

Back to top button