Uttar Pradesh

कृष्ण कुमार ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, भाजपा में हुए शामिल

व्यक्तिगत कारण से वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). आगामी लोकसभा चुनाव होने से पहले इंडिया गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग गया है, क्योंकि कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार उर्फ कक्कू पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पिछले दिनों में इन्होंने बसपा से इस्तीफा दिया था। बीजेपी में शामिल हुए यह सांसद रितेश पांडे के चाचा हैं। बीजेपी पार्टी ने रितेश को अंबेडकर नगर संसदीय सीट से टिकट दे दिया है।

कृष्ण कुमार ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

रितेश बसपा के टिकट पर सुल्तानपुर जनपद की इसौली सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनकी पत्नी रंजन पांडेय को कांग्रेस ने अकबरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के चुनाव में टिकट दिया था। रंजना फिलहाल अभी कांग्रेस में ही रहेगी। काकू ने सोमवार के दिन प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को एक पत्र में यह बताया कि व्यक्तिगत कारण से वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

Back to top button