लखनऊ : अयोध्या धाम के लिए चलेंगी 14 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेने, 12 फरवरी से होगी शुरुआत
यह सभी ट्रेन इन लखनऊ के उत्तर रेलवे चारबाग रेलवे स्टेशन पर रखेंगे यह सभी ट्रेन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). भारतीय रेलवे अयोध्या धाम पहुंचने के लिए ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है 12 फरवरी से जम्मू, हरिद्वार, दिल्ली, पंजाब से चलकर लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम जाएंगी। 14 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनों को चलाने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह सभी ट्रेन इन लखनऊ के उत्तर रेलवे चारबाग रेलवे स्टेशन पर रखेंगे यह सभी ट्रेन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी।
लखनऊ से अयोध्या की ट्रेने
अम्ब अंदौरा से अयोध्या कैंट तक 29 जनवरी को चलेगी, श्रीमती वैष्णो देवी कटरा से अयोध्या कैंट तक 30 जनवरी को चलेगी, अयोध्या कैंट से श्री माता वैष्णो देवी कटरा 1 फरवरी को ट्रेन चलेगी, बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन से अयोध्या कांड 2 फरवरी को चलेगी और वापसी में यह 4 फरवरी को रवाना होगी। ऊना हिमाचल से अयोध्या कैंट 5 फरवरी को चलेगी और यह वापसी में अयोध्या कैंट से 7 फरवरी को रवाना होगी। से अयोध्या कैंट तक 6 फरवरी को चलेगी,जिसकी वापसी 8 फरवरी को होगी। पठानकोट से अयोध्या कैंट तक 9 फरवरी को चलेगी, जिसकी वापसी 11 फरवरी को होगी।
विभिन्न राज्यों से होकर जाने वाली अयोध्या की ट्रेने
योग नगरी ऋषिकेश से अयोध्या कैंट तक 8 फरवरी को चलेगी जो वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 10 को रवाना होगी।
आनंद विहार से अयोध्या कैंट तक 31 जनवरी, 4 व 10 फरवरी को जाएगी, और वापसी में 2,6,12 फरवरी को रवाना होगी।
दिल्ली से अयोध्या कैंट 30 जनवरी, 3 व 9 फरवरी को जाएगी, जिसकी वासी 1,5 व 11 फरवरी को होगी।
हजरत निजामुद्दीन से अयोध्या कैंट तक 1 व 5 को जाएगी, जिसकी वापसी 3 व 7 फरवरी को होगी।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से अयोध्या धाम 7 फरवरी को आएगी, 9 को वापस हो जाएगी।
देहरादून से अयोध्या कैंट 1 फरवरी को जाएगी, वापसी में यह 3 फरवरी को आएगी।
अमृतसर से आस्था स्पेशल अयोध्या धाम 7 को जाएगी, वापसी 9 फरवरी को वापसी करेगी।
नई दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए 8 फरवरी को ट्रेन जाएगी, जिसकी वापसी 10 फरवरी को होगी।

