NationalTop News

तमिल नाडु : भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने CM पर साधा निशाना, कहा- अब भ्रष्टाचार होगा समाप्त

चुनाव के केवल 40 दिन ही बचे हैं आने वाले  चुनाव तमिलनाडु की राजनीति में परिवर्तन करने का काम करेंगे। द्रमुक के भ्रष्टाचार का दिन अब समाप्त हो जाएगा।

Tamil Nadu: BJP chief K Annamalai targeted the CM, said- now corruption will end

तमिलनाडु : भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने राज्य के लोगों से यह अपील की है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहें। चुनाव के केवल 40 दिन ही बचे हैं आने वाले  चुनाव तमिलनाडु की राजनीति में परिवर्तन करने का काम करेंगे। द्रमुक के भ्रष्टाचार का दिन अब समाप्त हो जाएगा।

राज्य सरकार पर निशाना

तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख के. अन्नामलाई ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए यह कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कहां है? वह स्पेन में है। उन्होंने बताया कि वह तमिलनाडु में निवेश के लिए स्पेन गए हैं तो फिर यहां चार दिन पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीटिंग क्यों हुई? वह अपने केवल पैसे को सुरक्षित रखने के लिए क्या गए हैं। मैंने यह बात पहले भी कहा था, जब मुख्यमंत्री दुबई गए हुए थे।

Tamil Nadu: BJP chief K Annamalai targeted the CM, said- now corruption will end
Back to top button