National

तमिलनाडु : राजस्व खुफिया निदेशालय ने 5 किलो सोना किया जब्त

तमिलनाडु : भारतीय राजस्व खुफिया निदेशालय ने 5 मिनट सोना बरामद किया है। उसने एक कार्यक्रम चलाया, जिसके दौरान इस 5 किलो सोना बराबर किया गया है। इसके अंतर्गत 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी हो रही है। इस कार्यक्रम में तटरक्षक बल और कस्टम विभाग भी शामिल होकर अपना अहम योगदान दिया।

राजस्व खुफिया निदेशालय ने 5 किलो सोना किया जब्त

राजस्व खुफिया निदेशालय ने तटरक्षक बल और कस्टम विभाग के साथ मिलकर के एक योजना कार्यक्रम चलाया, जिसके दौरान तमिलनाडु में समुद्र से लगभग 5 किलो सोना बरामद किया गया है। यह सोना अवैध रूप से श्रीलंका से भारत लाया जा रहा था। डीआरआई के अनुसार, 5 अप्रैल को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई थी। इस योजना के अंतर्गत मंडपप में वेधालाई तट पर 3 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Back to top button