InternationalNationalTop News

थाईलैंड उप-प्रधानमंत्री 4 दिवसीय भारतीय दौरे पर पहुंचे

उनकी यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। विदेश मंत्रालय ने उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया।

नई दिल्ली (भारत). थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री पर्णप्री बहिधा-नुकारा भारत के दौरे पर आ गए हैं। वह सोमवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचे हैं। उनकी यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। विदेश मंत्रालय ने उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया। विदेश मंत्रालय के अनुसार नुकारा नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री जयशंकर के साथ 10वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। नुकारा भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी करेंगे मुलाकात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स प्लेटफार्म पर उप-प्रधानमंत्री नुकारा का गर्म जोशी से स्वागत किया। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि नुकारा मंगलवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात कर बातचीत करेंगे।

Back to top button