टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी सलमान खान और रोहित शेट्टी की है बेहद खास, यह मुख्य वजह
मुंबई (महाराष्ट्र). ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया में बहुत ही जानी-मानी हस्ती बन चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हर एपिसोड के लिए यह ₹3 लाख फीस चार्ज करती हैं। श्वेता तिवारी ने “आबरा का डाबरा” और “द पर्पल” तथा “बिन बुलाए बाराती” एवं “मदहोशी” सहित कई फिल्मों में अच्छा काम किया है।
शेट्टी के साथ में श्वेता की अच्छी मित्रता
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की इंडस्ट्री में अभिनेता सलमान खान और निर्देशक रोहित शिल्पा शेट्टी ऐक्ट्रेस श्वेता के बहुत ही करीबी लोगों में शामिल हैं। रोहित शेट्टी के साथ में श्वेता की अच्छी मित्रता बताई जाती है। जल्दी ही रोहित की आने वाली फिल्म “सिंघम अगेन” में यह अभिनय करती हुई दिखाई पड़ेगी।
श्वेता और सलमान का रिश्ता गहरा
रोहित और श्वेता के रियलिटी शो स्टंट पर आधारित है- जैसे की “खतरों के खिलाड़ी” आदि में ये काम कर चुकी हैं। श्वेता ने शेट्टी की वेब सीरीज “इंडियन पुलिस फोर्स” में काम किया हुआ है। श्वेता तिवारी टीवी शो “बिग बॉस” की विजेता भी बनी हैं। सलमान खान के इस शो को कई सालों से ये होस्ट करती चली आ रही हैं।
सलमान खान ने पलक के पहले गाने “बिजली-बिजली” का किया प्रमोशन
सलमान खान ने श्वेता की बेटी पलक को अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम दिया था। सलमान खान ने पलक के पहले गाने को “बिजली-बिजली” का प्रमोशन भी किया था।