यूट्यूबर एल्विस यादव को ईडी जल्द पूछताछ के लिए करेगा तालाब

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). भारत की राष्ट्रीय राजधानी के क्षेत्र एनसीआर में रेव पार्टियों में सांप का जहर बेचने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय यूट्यूबर एलविश यादव को पूछताछ के लिए जल्द ही तलब करेगा। एलिस यादव के खिलाफ दर्ज किये गए मुकदमें में पूछताछ का काम पूरा हो चुका है। अब आरोपियों पर शिकंजा कसने की बारी आ गई है। सूत्रों के अनुसार, एल्विस को जून के पहले सप्ताह में तलब किया जा सकता है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी एल्विस की संपत्तियों को भी खोज रहे हैं।
यूट्यूबर एल्विस यादव को ईडी जल्द पूछताछ के लिए करेगा तालाब
प्रवर्तन निदेशालय ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एलविश यादव के खिलाफ अप्रैल के महीने में एक मनी लांड्री एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया था। एल्विश के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज किया गया था, जहां पर भाजपा के सांसद मेनका गांधी की संस्था प्युपल्स आफ एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता का नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन मुख्यालय में बयान लिया गया था। इसलिए अब पूछताछ प्रक्रिया के लिए एल्विस को तलब किया जाएगा।