NationalTop News

Mobility Globle Expo : प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी घोषणा- ट्रक-टैक्सी चालकों के लिए बनेंगे 1000 आधुनिक विश्रामगृह

ट्रक और टैक्सी चलाने वाले ड्राइवर हमारे समाज और अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग बने हैं।

Mobility Global Expo: Prime Minister Modi’s big announcement – 1000 modern rest houses will be built for truck-taxi drivers.

नई दिल्ली (भारत). प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार के दिन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के अंतर्गत ट्रक और टैक्सी चालकों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की है। जिसमें उन्होंने यह बताया कि ट्रक और टैक्सी चलाने वाले ड्राइवर हमारे समाज और अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग बने हैं। यह ड्राइवर लगातार घंटों तक ड्राइविंग करते रहते हैं, जिससे कि उनको आराम करने का समय नहीं मिल पाता है। अब ड्राइवर को आराम ने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना पर काम करेगी। जिसके तहत सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर ड्राइवर की सुविधा के लिए आधुनिक भावनाओं का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में 1000 आधुनिक विश्रामगृह बनाने की योजना है।

2047 तक बनेगा विकसित भारत

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। तीसरे कार्यकाल में निश्चित ही दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बनेगा। मोदी का यह बयान आने वाले अप्रैल में में आयोजित होने वाली चुनाव को भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत के लिए विश्वास को दिखाता है। भारत आज से ही इस विचार पर आगे बढ़ रहा है कि 2047 तक विकसित भारत बन जाएगा।

मोबिलिटी सेक्टर एक बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा

मोदी ने यह बताया कि भारत भविष्य की नीतियों को ध्यान में रखकर नई नीतियों को करने और बनाने को लेकर आगे बढ़ रहा है, जिसमें मोबिलिटी सेक्टर एक बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है। संसद में जो भी अंतिम बजट पेश किया गया है, उसमें भी इसका विजन तैयार किया गया है। देश की अर्थव्यवस्था तेजी से विस्तार कर रही है। हमारे तीसरी सरकार के शासनकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। हमारी सरकार के अथक प्रयासों के चलते 10 सालों में लगभग 25 करोड लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आज देश में बड़ी संख्या में 9 मध्य वर्ग बना है, जिसकी आशाएं और आकांक्षाएं हैं। प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित उद्योग पतियों से भी बात करते दिखे।

यात्री वाहनों में लगभग 60% की वृद्धि

पीएम ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगभग 10000 करोड़ का निवेश कर रही है। जिसमें शोध और परीक्षण करने के लिए 3200 करोड़ दिए गए हैं। 2014 के पहले लगभग 10 साल में 12 करोड़ वाहन बिके थे लेकिन 2014 के बाद से देश में लगभग 21 करोड़ से अधिक वाहन बेचे जा चुके हैं। 10 साल पहले लगभग 2000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे लेकिन अब 12000 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे हैं यात्री वाहनों में लगभग 60% की वृद्धि हो गई है।

भारत का ढांचा विकास के नए रिकॉर्ड बनाएगा

इंजीनियरिंग के क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हम इंजीनियरिंग करिश्मा तैयार कर रहे हैं। अटल सुरंग से लेकर अटल सेतु तक भारत का ढांचा विकास के नए रिकॉर्ड बना रहा है। 10 सालों में 75 नए एयरपोर्ट बना दिए गए हैं। लगभग चार लाख ग्रामीण सड़क बन गई हैं। अंतिम बजट में जिन तीन रेलवे आर्थिक कॉरिडोर की घोषणा की गई है। वह भी देश के इस आफ ट्रांसपोर्टेशन को आगे बढ़ने का काम करेंगी।

Mobility Global Expo: Prime Minister Modi’s big announcement – 1000 modern rest houses will be built for truck-taxi drivers.
Back to top button