Sports

Weightlifting : बिंदिया ने ओलंपिक क्वालीफायर विश्व कप में जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली (भारत). बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर बिंदिया रानी ने ओलंपिक क्वालीफायर विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर कांस्य पदक जीत लिया है।

बिंदिया ने ओलंपिक क्वालीफायर विश्व कप में जीता कांस्य पदक

उन्होंने मंगलवार के दिन 55 किलो भार वर्ग के दौरान, कुल 196 किलो वजन उठाकर पदक जीता है। राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के बाद से वह लगातार चोटिल चल हैं, जिसके कारण बिंदिया रानी ने मीराबाई के साथ सेंटलुई अमेरिका में इलाज करने के लिए गई थी। मणिपुर की लिफ्टर ने स्नैच में अपनी अच्छी शुरुआत का प्रदर्शन नहीं किया।

पेरिस ओलंपिक का टिकट मुश्किल

उन्होंने यहां पर 83 किलो की सिर्फ एक लिफ्ट को पास किया और छठवें स्थान पर बनी थी। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 113 और 116 की लिफ्ट पास की थी। रजत पदक को जीतने के लिए उन्होंने 119 की लिफ्ट का प्रयास किया, लेकिन असफल हो गई। बिंदिया ने कांस्य पदक जरूर जीत है, लेकिन उनके लिए पेरिस ओलंपिक का टिकट बहुत मुश्किल ही है। वह अगले माह में होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन की रैंकिंग में अभी नीचे हैं।

Back to top button