National

Share Market : लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, Sensex 27 अंक गिरा Nifty 22,450 से लुढ़का

नई दिल्ली (भारत). बुधवार के दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार शुरुआत में कमजोर दिखे लेकिन रिकवरी के साथ लाल निशान पर बंद हो गए। वीकली एक्सपायरी होने से पहले सेंसेक्स 27.0 यानी कि 0.03% अंक टूट कर 73,876.82 पर पहुंचा। निफ़्टी 18.65 यानी कि 0.08% अंक गिरकर 22,434.65 पर जाकर बंद हुआ।

लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर होने के बाद बाजार को बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शयरों में खरीदारी से सपाट देखने को मिला, लेकिन ऑटो एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शयरों में बिकवाली से प्रभाव बना रहा। इससे पहले मंगलवार के दिन सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो गया था।

Back to top button