देश

केरल : EVM पर गलत सूचना देने के आरोप में यूट्यूबर अरेस्ट

केरल (तिरुवंतपुरम). इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में पुलिस ने एक यूट्यूबर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, बुधवार के दिन यह बताया गया है कि वेनिस टीवी एंटरटेनमेंट नामक चैनल पर मत पत्र के माध्यम से लोगों से मतदान के लिए अभियान चलाने का आग्रह किया जा रहा था।

मामले की जांच-पड़ताल जारी

इस मामले के संबंध में अलाप्पुझा दक्षिण थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह बताया गया है कि आरोपी ने यह काम समाज में दरार को फैलाने के लिए और तनाव पैदा करने के उद्देश्य से किया था। इसलिए इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच होने के बाद ही तथ्यों को सामने लाया जा पाएगा।

Back to top button