कोलकाता (पश्चिम बंगाल). आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। 2 मार्च के दिन भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची की घोषणा की थी। कांग्रेस ने भी पहली सूची में 39 नाम का ऐलान किया था। आज रविवार के दिन विपक्षी गठबंधन को जोरदार झटका लगाने के लिए सहयोगी दल टीएमसी कांग्रेस ने कोलकाता में एक विशाल रैली आयोजित की, जिसमें बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर घोषणा कर दी गई है। टीएमसी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
ये नाम इस प्रकार हैं:-
कूच बिहार से जगदीश चंद्र बसुरिया, अलीपुरद्वार से प्रकाश चिक बराइक, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जीलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्ण कल्याणी, बालूरघाट से बिप्लब मित्रा, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनवाज अली रेहान, जंगीपुर से खलीलुर्रहमान, बेहरमपुर से यूसुफ पठान, कृष्णापुर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणी अधिकारी, मुर्शीदाबाद से अबुताहेर खान, जादवपुर से सयानी घोष, डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, रायगंज से कृष्णा कल्याणी।
बनगांव से विश्वजीत दास, बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम, कलकत्ता से सुदीप बनर्जी, हावड़ा से प्रसून बनर्जी, हुगली से रचना बनर्जी, तामलुक से देवांशु भट्टाचार्य, घाटल से दीपक अधिकारी (देव), झारग्राम से पद्मश्री कालीपद सोरेन, बांकुरा से अरूप चक्रवर्ती, बीरभूम से शताब्दी रॉय, विष्णुपुर से सुजाता मंडल खान, श्रीरामपुर से कल्याण बनर्जी।
दमदम से सौगत रॉय, बैरकपुर से पार्थ भौमिक, बरसात से काकोली घोष, जॉयनगर से प्रतिमा मंडल, मथुरापुर से बापी हलदर, कोलकाता दक्षिण से माला रॉय, कोलकाता उत्तर से सुदीप बंधोपाध्याय, उलूबेरिया से सजदा अहमान, आरामबाग से मिताली बाग, पुरूलिया से शांतिराम महतो, मेदिनीपुर से जून मालिया, कांथी से उत्तम बारिक।