देश

पश्चिम बंगाल : TMC विधायक की कार पर हमला,इन पर लगाया आरोप, जांच शुरू

पार्टी TMC कांग्रेस को रोंकने के लिए भाजपा और सीपीएम और कांग्रेस द्वारा यह साजिश रची गई थी।

West Bengal: TMC MLA’s car attacked, investigation started

कोलकाता (पश्चिम बंगाल). रविवार की देर रात शाम टीएमसी कांग्रेस विधायक खगेश्वर राय की कर पर गठित तौर पर हमला कर दिया गया है। खंडेश्वर राय जलपाईगुड़ी के रायगंज निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी के विधायक के पद पर हैं। वह पार्टी के बैठक में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से वह वापस आ रहे थे तभी उन पर हमला हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की।

टीएमसी विधायक पर हमला

खगेश्वर राय ने कि पार्टी की एक बैठक में भाग लेने गया था उसके बाद वहां से वापस आ रहा था ठीक शाम 7:20 पर ऐसे ही मैं कर की खिड़की खोली तो बहुत तेजे की आवाज आई और मैंने देखा कि पथराव करने से खिड़की के शीशे का एक हिस्सा टूट चुका था।

टीएमसी विधायक का यह आरोप

उन्होंने इस घटनाक्रम के बाद या आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव होने से पहले उनके सामाजिक कार्य और उनकी पार्टी टीएमसी कांग्रेस को रोंकने के लिए भाजपा और सीपीएम और कांग्रेस द्वारा यह साजिश रची गई थी। यह साजिश इसलिए रची गई थी। ताकि मैं गंभीर रूप से घायल हो जाऊं ,सामाजिक कार्य में भाग ना ले सकूं, जो भी मेरा काम हो उसे मैं कर ना सकूं।

पुलिस कर रही जांच

घटना घटने के बाद राजगंज पुलिस वहां मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को जैसे ही पता चला कि यहां पर ऐसी घटना घट रही है तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी तरह की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया। जांच पड़ताल होने के बाद ही जो भी तथ्य होगा वह सामने आएगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री भूमिहीन को देगी जमीन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को राजगंज ब्लॉक के भूमिहीन लोगों को लगभग 15 हजार पट्टे वितरित करेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के जिन लोगों के पास जगह जमीन नहीं है, उन लोगों को जगह प्रदान करेंगी ताकि वह अपना जीवन यापन कर अच्छे से रह सकें।

West Bengal: TMC MLA’s car attacked, investigation started
Back to top button