पाकिस्तान (इस्लामाबाद). ईरान और पाक के बीच संघर्ष जारी है। एक बार फिर से ईरान में बंदूक धारियों ने 9 पाकिस्तानियों को मौत के हवाले उतार दिया है। पाकिस्तानी राजदूत के द्वारा इसकी पुष्टि की गई। हाल ही के दिनों में ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक किया था, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने ईरान को यह चेतावनी देते हुए कहा था कि हमारी राष्ट्रीयता का उल्लंघन करना मुझे स्वीकार नहीं है।
दूतावास का पीड़ित परिवारों को समर्थन
पाकिस्तान के राजदूत ने मुदस्सिर टीपू जो ईरान की राजधानी तेहरान में राजदूत के रूप में पद पर हैं, उन्होंने बताया कि सारवान में पाकिस्तानियों की मौत से सदमा लगा है। उन्होंने कहा कि हम मृत्यु परिवारों के व्यक्तियों का समर्थन करते हैं। उनको इस मामले में सहयोग देने का ऐलान करते हैं। नौ लोगों की मौत के साथ-साथ तीन लोग घायल भी हुए।
घर में घुसकर हमला किया
सभी पाकिस्तानी मजदूर थे। वे एक कार दुकान पर मरम्मत का काम करके वहीं पर रहते थे। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के डिप्टी गवर्नर अली राजा मरहमती ने बताया है कि इस हमले में तीन लोग हथियारबंद सहित घरों में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई।
हमले की जांच और हो करवाई
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस हमले की जांच होनी चाहिए। इस्लामाबाद ईरान अधिकारियों के साथ समर्थन में है। उसने कहा कि तेहरान की घटनाओं का जांच होनी चाहिए। मंत्रालय प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने बताया कि यह हमला बहुत ही भयावह और गणित है। हमले के बाद से ईरान के अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमने इस मामले की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मांग की है।