खेल

Aus Open : रोहन बोपन्ना सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, मेक्सिको जोड़ी को हराकर बने नंबर-1

43 साल की उम्र में भी वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में रोहन और एबडेन ने मिलकर मेक्सिको गोंजालेज और आंद्रेस माल्तेनी की जोड़ी को हराया।

Aus Open: Rohan Bopanna created history by reaching semi-finals, became number-1 by defeating Mexican pair

मेलबर्न : 24 जनवरी बुधवार के दिन भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है। रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दोनों ने मिलकर मेक्सिको गोंजालेज और आंद्रेस माल्तेनी की जोड़ी को हरा दिया है। उन्होंने इस जोड़ी को 6-4,7-6(7-5) के अंतराल से हरा दिया है।

43 की उम्र में रचा इतिहास बने नंबर वन

बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पहली बार युगल पुरुष स्पर्धा के अनुसार सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। क्वार्टर फाइनल की इस जीत में उन्होंने इतिहास रचा है। पुरुष युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। खास बतिया है कि उन्होंने यह 43 साल की उम्र में बड़ी पहली उपलब्धि हासिल की है। रोहन बोपन्ना पहली बार सबसे ज्यादा उम्र के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं।

राजीव राम के रिकॉर्ड को तोड़ा

भारत के टेनिस स्टार रोहन वह पन्ना ने अमेरिका के राजीवराम को पीछे कर नया रिकॉर्ड बनाया है। साल 2022 के अक्टूबर में 38 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार ग्रेट ब्रिटेन के साथी जो शैलेश भारी को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान पर पहुंचे थे।

खास रिकॉर्ड बना सकते हैं बोपन्ना

दूसरी वरीयता प्राप्त युगल पुरुष जोड़ी का अगला मुकाबला चीन के वरीय झांग झइझएन और गणराज्य के टामस मचाक से होगा। पुरुष युगल में पहले ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी से अब दो जीत ही दूर है। 2017 में फ्रेंच ओपन में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर विजेता भी बन गए थे। यह एक मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम चैंपियन है। मिश्रित युगल और पुरुष युगल दोनों में ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। अगर वह खिताब जीतते हैं तो वह ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे।

Aus Open: Rohan Bopanna created history by reaching semi-finals, became number-1 by defeating Mexican pair
Back to top button