BREAKINGTop Newsउत्तर प्रदेश

लखनऊ : CM योगी का निर्देश- हर ब्लॉक स्तर पर बनेंगे खेलो उत्तर प्रदेश सेंटर, बोले- यूपी दंगों के लिए नहीं अब दंगल के लिए जाना जाएगा

मुख्यमंत्री लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान खिलाड़ी सम्मान समारोह में शामिल हुए।

    CM Yogi’s instructions – Uttar Pradesh Khelo Center will be built at every block level, said – UP will not be known for riots, now it will be known for riots.

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसमें यह बताया कि जिस तरह से हर जनपद स्तर पर खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है उसी के अनुसार हर ब्लॉक स्तर पर खेलो उत्तर प्रदेश केंद्र सेंटर की स्थापना की जाएगी। खेल विभाग के साथ मिलकर पुरस्कार की राशि निर्धारित की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही यह निश्चित कर लिया गया है कि जो भी खिलाड़ी अपना समय देगा उसको खेलो उप केंद्र में एक निश्चित वेतन के आधार पर कोच नियुक्त किया जाएगा।

खिलाड़ी सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए योगी

सीएम शनिवार के दिन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खिलाड़ियों के सम्मानित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर 19वें एशियाई खेल 2022 और चौथे  पैरा एशियाई खेल 2022 व 37वें राष्ट्रीय खेल 2023 में पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया है। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों शाहिद कल 189 लोगों को 62 करोड रुपए की पुरस्कार राशि वितरित की। सात मेडल विजेताओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

पैरा खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार में हो सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने नौकरी पाने वालों को हार्दिक बधाई देता है बताया कि पहले पैसा देकर नौकरी खरीदते थे और अब नौकरी के साथ पैसा भी सरकार दे रही है। सीएम ने कहा कि मेडल जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने खेल विभाग को इस संबंध में कार्य योजना तैयार कर उस पर काम करने के लिए निर्देश दिए।

यूपी में 500 खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जनपद में स्टेडियम और हर ब्लॉक में मिनी स्टेडियम तथा हर गांव में खेल का मैदान और ओपन जिम बनाई जाएंगी। खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पुरस्कार राशि भी निश्चित करेगी, इसको आगे बढ़ाया भी जा सकेगा। पूरे उत्तर प्रदेश में अग्रणी राज्य हैं जिनमें अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है।

10 वर्ष में बदला खेलों का माहौल : CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खेलों का क्षेत्र बहुत बदल गया है। 25 फीसदी  मेडल एशियन गेम्स से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने यह निर्देश दिया कि एशियन गेम्स में मेडल प्राप्त करने वालों को प्रदेश के हर स्पोर्ट्स कॉलेज और स्पोर्ट्स हॉस्टल या जनपद स्तर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में जरूर ले जाएं। जब वह जाएंगे तभी वहां प्रेरित होंगे और आगे बढ़ेंगे। मेरा पिछला एक हफ्ता प्रदेश की विभिन्न तरह की अनुभूतियों को सम्मानित करने के लिए जबरदस्त रहा है।

यूपी खिलाड़ी खेलों में भी आगे

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि यूपी के खिलाड़ियों ने अपने देश का सम्मान बढ़ा दिया। अप अब खेलो में भी आगे है। यूपी को खेल प्रतियोगिता में बहुत बड़ा प्रोत्साहन मिला है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी खेलों में सबसे आगे रहेगा। पहले अप दंगों के लिए जाना जाता था और अब दंगल के लिए जाना जाता है। अब हमारे यहां के शूटर ओलंपिक में पदक पर निशाना लगाते हैं।

CM Yogi’s instructions – Uttar Pradesh Khelo Center will be built at every block level, said – UP will not be known for riots, now it will be known for riots.
Back to top button