Top Newsखेल

डेविस कप 2024 : भारतीय टेनिस टीम 60 सालों में पहली बार पहुंची पाकिस्तान, 3 से 4 फरवरी को होगा डेविस मुकाबला

वहां पर उनको एक राष्ट्र अध्यक्ष जैसी सुरक्षा व्यवस्था कराई गई है। डेविस का मुकाबला 3 से 4 फरवरी को खेला जाएगा।

Davis Cup 2024: Indian tennis team reaches Pakistan for the first time in 60 years, Davis match will be held on 3 to 4 February

नई दिल्ली (भारत). भारतीय टेनिस टीम 60 सालों के बाद पहली बार पाकिस्तान डेविस का मुकाबला करने के लिए पहुंच चुकी है। वहां पर उनको एक राष्ट्र अध्यक्ष जैसी सुरक्षा व्यवस्था कराई गई है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए एक बम निरोधक दस्ता प्रत्येक सुबह इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कंपलेक्स की जांच करता रहेगा। भारतीय टीम एस्कॉर्ट की निगरानी में भी रहेगी। डेविस का मुकाबला 3 से 4 फरवरी को खेला जाएगा

पीटीएफ सुरक्षा व्यवस्था का कर रहा पालन

पाकिस्तान की टेनिस महासंघ पीडीएफ सुरक्षा बलों पर कोई समझौता नहीं करेगी, वह भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादातर अपने आयोजन स्थल और होटल तक ही सीमित रखेगी ।खिलाड़ियों के लिए यह स्थिति थोड़ी कठिन हो सकती है। पीटीएफ अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ आईटीएफ द्वारा आयोजित सुरक्षा व्यवस्था का पालन कर रहा है।

भारतीय टीम 60 सालों के बाद पहुंची पाकिस्तान

भारतीय दल रविवार की रात इस्लामाबाद पहुंच गया था। दाल में 5 खिलाड़ी 2 फिजियो और अखिल भारतीय टेनिस संघ के 2 अधिकारी भी शामिल हैं। पीटीएफ के महासचिव गुरु रहमान ने यह बताया कि भारतीय टीम 60 सालों के बाद पाकिस्तान में आई है, तो हम रक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे। भारतीय टीम के चारों तरफ 4 से 5 सुरक्षा की भर्ती बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस आयोजन के सुरक्षा प्रबंधन के रूप में पूरी यात्रा के दौरान उनके साथ रहूंगा।

शहर में 10000 कैमरे लगे

गुल रहमान ने यह भी बताया कि यात्रा के समय एस्कॉर्ट वहां टीम के साथ रहेगी। टीम VVIP प्रवेश द्वार से टोटल में प्रवेश करेगी जो सिर्फ राज्य के प्रमुखों के लिए ही आरक्षित हैं। बम निरोधक दस्ते हर सुबह आयोजन स्थल की जांच करेंगे। कार्यस्थल पर किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस तरह की प्रक्रिया जब तक पूरा मुकाबला होगा, तब तक जारी रहेगी। इस्लामाबाद एशिया की सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है। आम चुनाव वहां नजदीक आ रहे हैं, जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था वहां पर पहले से ही कड़ी की गई है। लगातार हवाई निगरानी भी जारी है। शहरों में 10000 कैमरे लगा दिए गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई भी समझौता नहीं होगा।

भारतीय टीम की मेजबानी करना पाकिस्तान के लिए सम्मान की बात

गुल ने यह बताया कि भारतीय टीम की मेजबानी करना केवल पीटीएफ के लिए ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए एक सम्मान की बात प्रकट करता है। हम खेल की कूटनीति में विश्वास रखते हैं। पाकिस्तान के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक अखिल खान ने यह बताया कि अगर भारतीय टीम सहज होती है, तो वह शहर में घूम सकती है और उसे हम घुमाएंगे। अगर वह सहज नहीं होते हैं तो हम उन्हें नहीं घुमाएंगे, वह रेस्तरां में जा सकते हैं। उन्हेंने रात्रि भोज के लिए ले जाने में अचूक संरक्षण व्यवस्था की मांग की है।

Davis Cup 2024: Indian tennis team reaches Pakistan for the first time in 60 years, Davis match will be held on 3 to 4 February
Back to top button