यूपी में चुनाव आयोग ने 49 लाख की शराब 63 लाख रु की ड्रग्स ज़ब्त की, मिर्जापुर और पूर्वाञ्चल ज्यादा असर
The Chief Electoral Officer said that a total of liquor, drugs, precious metals and cash etc. worth Rs 32281.70 lakh were seized by the Excise, Income Tax, Police and Narcotics Department and other enforcement agencies from March 1 to April 25, 2024. In this, cash amount of Rs 3181.54 lakh, liquor worth Rs 4435.47 lakh, drugs worth Rs 21346.72 lakh, precious metals worth Rs 2161.59 lakh and other material worth Rs 1156.39 lakh were seized.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 01 मार्च से 25 अप्रैल तक कुल 32281.70 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी जब्त की गयी हैं। 25 अप्रैल को कुल 127.51 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नकदी जब्त की गई है।
यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेन्सियों व उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 25 अप्रैल, 2024 तक कुल 32281.70 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 3181.54 लाख रुपये नकद धनराशि, 4435.47 लाख रुपये कीमत की शराब, 21346.72 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 25 अप्रैल, 2024 को कुल 127.51 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 13.93 लाख रुपये नकद धनराशि, 49.95 लाख रुपये कीमत की 18628.60 लीटर शराब, 63.62 लाख रुपये कीमत की 193367.70 ग्राम ड्रग व 0.01 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। 25 अप्रैल, 2024 को प्रमुख जब्ती में जनपद मिर्जापुर की मड़िहान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 38 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 152000 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।