Sports

FIH Pro League : हरमनप्रीत कौर भारतीय हांकी टीम के बनेंगे कप्तान , दो चरणों में होगा मुकाबला

भुवनेश्वर का यह चरण 10 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगा और राउरकेला चरण 19 से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा। भारतीय टीम आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो बार मैच खेलेगी।

FIH Pro League: Harmanpreet Kaur will become the captain of the Indian hockey team, the competition will be held in two phases.

नई दिल्ली (भारत). अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के मैचों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान बनेंगे। मिडफील्डर हार्दिक सिंह उप कप्तान होंगे। हॉकी इंडिया ने दो चरणों में मुकाबला करने के लिए बृहस्पतिवार को 24 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया था।

भारतीय इनसे दो-दो बार मैच खेलेगी

भुवनेश्वर का यह चरण 10 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगा और राउरकेला चरण 19 से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा। भारतीय टीम आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो बार मैच खेलेगी। भारती टीम में स्ट्राइकर बॉबी धामी और गोलकीपर पवन नहीं है, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल थे।

हरमनप्रीत कौर भारतीय हांकी टीम के बनेंगे कप्तान

अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले एफआईएच प्रो लीग के मैचों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान बनेंगे। पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत के मुख्य कोच क्रैग फुल्टोंन ने कहा कि हमने बहुत संतुलित टीम को चुना है, जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी दोनों शामिल हैं। हमारा यह लक्ष्य है कि हम अच्छा प्रदर्शन करें। यह समय खुद को शीर्ष टीमों के खिलाफ अपनी ताकत को दिखाने का सुनहरा अवसर है।

टीम:-

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक हैं।

डिफेंडर्स : हरमनप्रीत, अमित रोहिदास, जर्मन प्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुमित, संजय, जूगराज सिंह और विष्णु कांत सिंह शामिल हैं।

मिडफील्डर : हार्दिक, मनप्रीत सिंह विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, राजकुमार पाल, नीलकांत शर्मा, रबिचंद्र सिंह मोइरेन्गथेम शामिल हैं।

फॉरवर्ड : ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, आकाशदीप सिंह और अरिजीत सिंह हुंदल शामिल हैं।

FIH Pro League: Harmanpreet Kaur will become the captain of the Indian hockey team, the competition will be held in two phases.
Back to top button