विदेश

गाजा : हमास युद्ध में इजरायली 21 सैनिकों की मौत

इजरायली सेना पर बड़ा हमला हुआ, भयंकर विस्फोट में दो इमारतें नष्ट, मिस्र ने इस्राइल को दी चेतावनी

 

Gaza: 21 Israeli soldiers killed in Hamas war

तेल अवीव : इजरायल की सेना ने बताया कि हमास के साथ उसकी हुई कल की लड़ाई में उसके 21 सैनिक मारे जा चुके हैं। जब लड़ाई हो रही थी उसी समय एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आकर सैनिक मारे गए हैं। दो इमारतें ध्वस्त हो गई हैं यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था। हमास के लड़ाकों ने इजरायल की सेना के एक टैंक पर आरपीजी से हमला किया। इस लड़ाई के बाद इजरायली सेना के अब तक 200 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं।

भयंकर विस्फोट से दो इमारतें ध्वस्त

इस्राइल सेना विस्फोट होने का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह माना जा रहा है कि जहां पर विस्फोट हुआ है उस इमारत में अधिक संख्या में विस्फोटक रखा हुआ था। जब वहां पर इजरायल के सैनिक मौजूद थे तभी आरपीजी से हमला कर दिया गया था। इसी कारण से भयंकर विस्फोट हुआ और दो इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। इमारत के मलवे और विस्फोट से सैनिकों की मौत हुई है।

इसराइल के मारे गए 21 सैनिक

इजरायली सेवा के प्रवक्ता रियल एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया कि उनके 21 सैनिक मारे जा चुके हैं। सैनिक सीमा से लगभग 600 मी दूर इलाके पर मौजूद थे। सैनिक हमास के ठिकानों को तबाह कर रहे थे। लगभग शाम के 4:00 बजे के समय में आतंकवादियों ने एक टैंक पर आरपीजी से हमला किया। इस हमले से दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ उसके बाद वह ध्वस्त हो गईं। इमारत के मलबे के कारण सैनिकों की मौत हो गई है।

मिस्र ने दी इसराइल को चेतावनी

मिस्र ने इस्राइल को यह चेतावनी दी है कि अगर वह दोनों देशों की सीमा पर मौजूद टुकड़े फिला डेल्फी कॉरिडोर जमीन को अपने हिस्से में लेने की कोशिश करेंगे तो दोनों देशों के रिश्ते खराब हो सकते हैं। यह टुकड़ा दोनों देशों के बीच 14 किलोमीटर लंबा इलाका है। इसी इलाके के माध्यम से गाजा में हथियारों की तस्करी होती है। मिस्र यह चिंता है कि अगर सीमा पर सैन्य कार्रवाई होती है तो फिलिस्तीनी उनकी सीमा में घुस सकते हैं।

Gaza: 21 Israeli soldiers killed in Hamas war
Back to top button