International

ईरान ने 3 उपग्रहों का किया सफल प्रक्षेपण

इससे ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों में बढ़ोतरी आएगी।

Iran successfully launches 3 satellites

यरूशलम : रविवार के दिन ईरान ने अंतरिक्ष में अपने तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। पश्चिमी देशों ने ईरान के इस हालिया कार्यक्रम की आलोचना की। यह आशंका जताई कि इससे ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों में बढ़ोतरी आएगी।

सिमोर्ग राकेट का प्रक्षेपण

ईरान सिमोर्ग रॉकेट का प्रयोग स्थापित करने में सफल रहा है इस राकेट हो कई बार पहले स्थापित करने में असफल हो गया था। प्रक्षेपित उपग्रह का नाम महदा,केहान-2 व हत्फ-1है। महदा एक अनुसंधान उपग्रह है जबकि केहान व हत्फ क्रमशः वैश्विक स्थित व संचार पर केंद्रित नैनो उपग्रह हैं। ईरान के सरकारी टेलीविजन की ओर से रात के समय सिमोर्ग राकेट का प्रक्षेपण दिखाया गया।

Iran successfully launches 3 satellites
Back to top button