National

Share Market : बाजार में बंपर हुई खरीदारी, Sensex 1241अंक बढ़ा और Nifty 21700 के आगे पहुंचा

निफ्टी के 38 शेयर हरे निशान पर दिखे, जबकि 11 शेयर लाल निशान पर दिखे।

Share Market: There was bumper buying in the market, Sensex increased by 1241 points and Nifty reached beyond 21700.

नई दिल्ली (भारत). बाजार हरे निशान पर खुला। बैंकिंग काउंटर में अच्छी खरीदारी और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के अनुसार, भारतीय सूचकांक में सेंसेक्स और निफ़्टी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सोमवार के दिन सेंसेक्स 1.75 यानी की 12040.9 भारत के साथ 71941.57 के लेवल पर पहुंचा। निफ़्टी 1.80 हमको यानी की 385.00 बढ़त के साथ 21737.60 लेवल पर जाकर बंद हुआ।

38 शेयर हरे निशान व 11 शेयर लाल निशान पर

सोमवार के दिन निफ्टी के 38 शेयर हरे निशान पर दिखे, जबकि 11 शेयर लाल निशान पर दिखे। ओएनसीजी,अदानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक और सनफार्मास्युटिकल्स के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में बने रहें। सिप्ला, डॉक्टर लेड्डीज लैबोरेट्रीज, बजाज ऑटो आईटीसी और डिवीज लैबोरेट्रीज यह सभी नुकसान में बने रहें।

FII ने 2144 करोड़ रुपए के शेयर बेंचें

बाजार में तेजी विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। सेल बाजार के जारी आंकड़ों के अनुसार, FII ने गुरुवार को 2144 करोड़ रुपए के शेयर बेंच दिये हैं।

Share Market: There was bumper buying in the market, Sensex increased by 1241 points and Nifty reached beyond 21700.
Back to top button