इरेडा का वार्षिक लाभ 77 फीसदी बढ़त के साथ हुआ 355 करोड़
भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी ने 2023-24 का वित्त वर्ष जारी कर दिया है, यह एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, इसकी स्थापना 11 मार्च 1987 को हुई थी।
नई दिल्ली (भारत). भारत की नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी ने 2023-24 के वित्तीय वर्ष के तिमाही के नतीजे को जारी कर दिया है। अक्टूबर और दिसंबर की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 77 फ़ीसदी बढ़कर 355.54 करोड़ रुपए बढ़ गया है।
कंपनी का लाभ 77 फ़ीसदी बढ़कर 355 करोड़ हुआ
शनिवार को कंपनी ने एक बयान जारी किया है, इसमें यह बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की तिमाही में इसका लाभ 77 फ़ीसदी बढ़कर 355.54 करोड रुपए हो गया। इस कंपनी की अक्टूबर दिसंबर की तिमाही में इनकम बढ़कर 1253.93 करोड़ तक हो गई है। पिछले वर्ष कंपनी की समान तिमाही में 868.97 करोड़ रुपए था। कंपनी ने यह भी बताया कि उसका व्यय 867.05 करोड़ रुपए रहा था। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 634.27 करोड़ रुपए रहा था।
संरक्षण के नए और नवीकरणीय के लिए वित्तीय सहायता
यह कंपनी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। यह कंपनी ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण के नए तथा नवीकरणीय स्रोतों से संबंधित परियोजनाओं की स्थापना के लिए, वित्तीय सहायता देने और विकसित करने के विस्तार में अपना काम कर रही है। यह कंपनी 11 मार्च 1987 को स्थापित हुई थी।