BREAKINGदेश

लोकसभा चुनाव 2024 : व्यक्ति बूथ पर पहुंचा वोट डालने, सूची में पाया मृत

हरियाणा : भिवानी के ढिगावा में एक व्यक्ति वोट डालने पहुंचा तो उसने अपने को उस सूची में मृत दर्शाया हुआ पाया। वह अपना पहचान पत्र साथ में लेकर गया था, लेकिन वहां पर तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों ने सूची में देख कर यह बताया कि आप तो मर चुके हैं। आपका वोट नहीं पड़ सकता है।

व्यक्ति बूथ पर पहुंचा वोट डालने, सूची में पाया मृत

जब उस व्यक्ति ने ऐसा सुना तो वह व्यक्ति अचंभित हो गया और उसने देखा कि सूची से वोट डिलीट हो चुका था। उसके हाथ में अपडेट कराया हुआ पहचान पत्र भी था, पर उसको बिना वोट डाले ही वापस भेज दिया गया। एक व्यक्ति ने बताया कि वह गांव में मजदूरी का काम करता है।

बूथ नंबर 170

बूथ नंबर 170 पर वह पहचान पत्र लेकर पहुंचा तो उस मतदाता सूची में उसको मृत दर्शाया गया था। वह व्यक्ति जिला चुनाव कार्यालय के कर्मचारियों और बीएलओ की लापरवाही की वजह से ही अपनी वोट का उपयोग नहीं कर पाया है। उसका अपना वोटर आईडी कार्ड भी बना था, लेकिन सूची में उसको मृत घोषित दिखाया गया है।

 

Back to top button