Top Newsविदेश

पाकिस्तान : मौलाना फजल का विस्फोटक दावा, बोले- बाजवा ने गिराई इमरान खान की सरकार

मौलाना ने बृहस्पतिवार के दिन एक साक्षात्कार में बताया कि 2020 में उन्होंने पूर्व सेवा प्रमुख जनरल बाजवा और आईएसआई प्रमुख जनरल फैज हमीद के दबाव में इमरान को सत्ता से बाहर करने के लिए बने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट गठबंधन का नेतृत्व किया था।

पाकिस्तान (इस्लामाबाद). पाकिस्तान में सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बीच में मौलाना फजल उर-रहमान ने 2022 में सेना के दबाव में इमरान खान की सरकार गिराने का विस्फोटक दावा किया है।

जनरल बाजवा ने गिराई  इमरान की सरकार

पाकिस्तान में आम चुनाव हो चुके हैं, जिसके बाद से अब सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है। इसी के बीच मौलाना फजल उर-रहमान ने एक विस्फोटक दावा किया है। इसमें बताया कि 2022 में सेना के दबाव में इमरान खान की सरकार गिराई गई है। मौलाना ने बृहस्पतिवार के दिन एक साक्षात्कार में बताया कि 2020 में उन्होंने पूर्व सेवा प्रमुख जनरल बाजवा और आईएसआई प्रमुख जनरल फैज हमीद के दबाव में इमरान को सत्ता से बाहर करने के लिए बने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट गठबंधन का नेतृत्व किया था।

पीटीआई नहीं करेगी नई सरकार का गठन

पीडीएम असल में 13 परियों का गठबंधन था जिसमें मौलाना फाजिल की जमात उलेमा ए इस्लाम फजल के साथ ही नवाज शरीफ की पीएमएनएल, बिलावल कि पीपीपी भी शामिल हुई थी। इमरान खान की पार्टी ने व्यस्त इतवार को बताया था कि वह नहीं सरकार बनाने के गठन का दवा नहीं करेगी।

Back to top button