रूस : एलेक्सी नवलनी की स्मृति देने पहुंचे 115 लोग अरेस्ट, ये रही सबसे बड़ी वजह
रिपोर्ट के अनुसार इन प्रमुख शहरों के अलावा अन्य शहरों में भी गिरफ्तारियां की गई हैं।

रूस (मास्को). रूसी दिवंगत विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की स्मृति में श्रन्धांजलि अर्पित करने के कारण देशभर से 115 लोग गए थे, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
एलेक्सीना नवनलनी की स्मृति देने पहुंचे 115 लोग अरेस्ट
रूसी दिवंगत विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की स्मृति में श्रन्धांजलि अर्पित करने के कारण देशभर से 115 लोग गए थे, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है। सबसे अधिक 16 लोगों की गिरफ्तारी नोवोसिबिर्स्क में की गई है। मास्को में 10 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। येकातेरिनबर्ग में 10 लोगों को और वोरोनिश में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अन्य शहरों में भी गिरफ्तारियां
रिपोर्ट के अनुसार इन प्रमुख शहरों के अलावा रूस के चेल्याबिंस्क, ओम्स्क, व्लादिकाव्काज, सोची, सेंट पीटर्सबर्ग, निजनी नोवगोरोड, कजान और उलान-उडे सहित अन्य शहरों में भी गिरफ्तारियां की गई हैं।