Sports

सैफ अंडर-19 महिला चैम्पियनशिप 2024 : 2 से 8 फरवरी तक के लिए भारतीय टीम का ऐलान

ढाका में होने वाली साहब अंदर-19 महिला 2024 के लिए 23 सदस्य टीम की घोषणा

SAFF Under-19 Women’s Championship 2024: Indian team announced for 2 to 8 February

नई दिल्ली (भारत). अंडर-19 मुख्य कोच शुक्ला दत्त ने सोमवार को 2 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक, बांग्लादेश के ढाका में होने वाली साहब अंदर-19 महिला 2024 के लिए 23 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। 30 जनवरी 2024 को भारतीय टीम बांग्लादेश के लिए रवाना हो जाएगी।

सभी खेले जाने वाले मैच ढाका के मुस्तफा कमाल स्टेडियम में होंगे

सैफ अंडर-19 2021 संस्करण में उपविजेता बनी रही ।है वह 2 फरवरी को भूटान के खिलाफ में अभियान की शुरुआत करेंगी। उसके बाद 4 फरवरी को गत चैंपियन बांग्लादेश और 6 फरवरी को नेपाल से भिड़ेंगी। टूर्नामेंट राउंड रोबिन प्रारूप में खेला जाने वाला है,जिसमें लीग राउंड के बाद शीर्ष के दो टीम फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। सभी खेले जाने वाले मैच ढाका के मुस्तफा कमाल स्टेडियम में होंगे।

23 सदस्य भारतीय महिला टीम

गोलकीपर : खुशी कुमारी, अनिका देवी, हेम प्रिया

डिफेंडर : हिना खातून, विक्षिप बारा, सोनिबिया देवी, जूही सिंह, नेशमा कुमारी

मिडफील्डर : शिवानी टोप्पो, ललिता बोयपाई, अखिल राजन,रिबका रामजी,अरीना देवी,रेम्रुअट्पुयी,मेनका देवी,शिवानी देवी,थोइबिसना चानू तोईजाम

फारवर्ड : बबिता कुमारी,नीतू लिंडा,सुलन्जना राउ,नेहा,पूजा,सहेना टीएच

प्रमुख कोच : शुक्ला दत्ता

SAFF Under-19 Women’s Championship 2024: Indian team announced for 2 to 8 February
Back to top button