Uttar Pradesh
सपा का 3 बड़े नेताओं को जिताने का प्रयास, पूर्व विधायक आलोक शाक्य को बुलाया लखनऊ
नामांकन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). समाजवादी पार्टी ने रविवार के दिन तक भी विधान परिषद प्रत्याशियों को लेकर खुलासा नहीं किया है, जबकि नामांकन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है। सपा 3 प्रत्याशियों को जिताने की स्थिति में लगी हुई है। छात्रों के अनुसार पूर्व मंत्री बलराम यादव, पूर्व विधायक शाह आलम और गुड्डू जमाली, पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप के नाम को फाइनल कर दिया है।
पूर्व विधायक आलोक शाक्य को बुलाया लखनऊ
सपा के जिला अध्यक्ष और तीन बार बने पूर्व विधायक आलोक शाक्य को पार्टी हाईकमान ने लखनऊ बुला लिया है। उनको एमएलसी बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। पार्टी की ओर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन नामांकन के दौरान इसका पता चल जायेगा।