Uttar Pradesh

टैक्स की 5 जून के बाद शुरू हो जाएगी रिपोर्टिंग, आदेश हुआ जारी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). बीते पिछले वर्ष में राज्य कर विभाग को 1.5 रुपए का लक्ष्य बना कर दिया गया था। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए राज्य कर विभाग ने पहली बार एक लाख करोड़ से ज्यादा का राजस्व प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की थी।

टैक्स की 5 जून के बाद शुरू हो जाएगी रिपोर्टिंग, आदेश हुआ जारी

लोकसभा चुनाव के चलते लगभग ढाई महीने से राज्य कर विभाग का कामकाज सुस्त-सा पड़ा हुआ था। अब यह 5 जून से फिर से अपने स्तर पर शुरू हो जाएगा। चुनाव की ड्यूटी में लगाए गए सभी विभाग के 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को रिपोर्ट करने का आदेश दे दिया गया है। सभी पहले की तरह फिर से शुरू होकर अपने अभियान को आगे बढ़ाएंगे। पहले की तुलना में इस बार ज्यादातर तकनीकी सहायता ली जाएगी। एआई और डाटा एनालिसिस से भी सफलता देखने के कारण इस पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।

Back to top button