International

आज इस्राइल और हमास के बीच बैठक, अस्थाई युद्धविराम और बंधकों के लिए रिहाई की होगी चर्चा

तेल अवीव : इस्राइल और हमास के बीच आस्था युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक बार फिर से बैठक आयोजित होने वाली है इस बैठक में शामिल होने के लिए सीआईए निदेशक बर्न्स, कतरी पीएम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल थानी और मिस्र के खुफिया मंत्री कामेल शामिल होने वाले हैं

बैठक कतर में होगी आयोजित

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस्राइली प्रतिनिधिमंडल के प्रस्थान को मंजूरी प्रदान कर दी है। मोसाद निदेशक बर्निया इस्राइली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले हैं। यह बैठक कतर में आयोजित की गई है। इस्राइली प्रतिनिधिमंडल आज क़तर के लिए जाएगा। 7 अक्टूबर के दिन इस्राइल पर हमास के द्वारा 5000 रॉकेट दागे गए थे। तभी से दोनों पक्षों में युद्ध जारी हो गया है। इस युद्ध में लगभग 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button