Top Newsविदेश

यूक्रेन : उत्तरी-सीमा की हालात हो रही गंभीर, रूस ने किया 9 गाँवों पर कब्जा

यूक्रेन ने बॉर्डर के इलाकों से सैकड़ो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया

Ukraine: Situation on the northern border is becoming serious, Russia captured 9 villages

यूक्रेन (कीव). रूस के द्वारा यूक्रेन की उत्तरी सीमा पर हमले तेज हो रहे हैं। यूक्रेन के 9 गाँवों पर रूस के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। यूक्रेन ने यह चेतावनी जारी की है कि उत्तरी खार्कीव क्षेत्र में तेजी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रूस के द्वारा रविवार के दिन यह दावा किया गया है कि उसने 9 गांवों पर कब्जा कर लिया है। इसलिए यूक्रेन ने बॉर्डर के इलाकों से सैकड़ो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।

हमले का कारण अभी तक साफ नहीं

रूस के द्वारा किए गए यूक्रेन की उत्तरी सीमा पर हमले का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि रूस के द्वारा यहां पर बफर जोन बनाने की चर्चा है। इससे यूक्रेन के द्वारा किए गए रूस पर हमलों को रोंका जा सके। उनके द्वारा यह बताया गया है कि स्त्रेलेचा, पिलिना, बोरिस्विका में रूसी-यूक्रेन की सेनाओं में लड़ाई चल रही है।

Back to top button