Top Newsउत्तर प्रदेश

UP Board Exam 2024 : 10th-12th परीक्षाएं आज से शुरू, 55 लाख देंगे परीक्षार्थी परीक्षा

नकल विहीन परीक्षा करने के लिए पहली बार सेंट्रल कंट्रोल एवं कमांड सेंटर से परीक्षा केन्द्रों पर लाइव निगरानी की जाएगी।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार यानी कि आज से शुरू हो गयी हैं। इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए 8265 केन्द्रों को बनाया गया है। कुल 55,25,308 परिक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित होगी।

परीक्षा केन्द्रों को तकनीकी सहायता से किया लैस

नकल विहीन परीक्षा करने के लिए पहली बार सेंट्रल कंट्रोल एवं कमांड सेंटर से परीक्षा केन्द्रों पर लाइव निगरानी की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों को तकनीकी सहायता से लैस किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की नकल न हो सके। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों भी नजर रखी जाएगी। क्विक रिस्पांस टीम का संगठन किया गया है,जो 24 घंटे नजर रखेगी। सचिव ने बुधवार को गूगल मीट के जरिए प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से परीक्षा की कड़ी तैयारी का निरीक्षण लिया।

प्रश्न पत्रों को 3 अधिकारियों की उपस्थिति में खोला जाएगा

परीक्षा केन्द्रों पर स्ट्रांग रूम बनवाए गए हैं, जिनमें प्रश्न पत्र रखवाया गए हैं। इन प्रश्न पत्रों को 3 अधिकारियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। प्रश्न पत्रों के खोलने के दौरान केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित होंगे। जिस विषय की परीक्षा है उस का प्रश्न पत्र खोला जाएगा। अगर किसी अन्य सब्जेक्ट का प्रश्न पत्र खोला जाता है तो तीनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

416 सचल दस्तों का गठन

प्रदेश भर में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण करने के लिए 416 सचल दस्तों का गठन किया गया है। इनमें से प्रत्येक दस्ते में 3 से 4 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। नकल को रोकने के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, 430 जोनल मजिस्ट्रेट और 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ कुल 2,218 अफसर तैनात कर दिए गए हैं। एसटीएफ, लोकल खुफिया विभाग और पुलिस भी सक्रिय होकर काम करेगी।

परीक्षाओं का समय

परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएँगी प्रथम पाली में हाई-स्कूल की परीक्षा 8:30 से लेकर 11:45 तक आयोजित होंगी। दूसरी पाली की इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर 5:15 तक आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं में 29,47,311 लाख हाई स्कूल के परीक्षार्थी और 29,38,663 लाख इंटरमीडिएट के परीक्षा आते शामिल हैं।

Back to top button