भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विनय क्वात्रा की 3 दिवसीय भूटानी यात्रा, पीएम और विदेश मंत्री से मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग पर बात
क्वात्रा की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब चीन और भूटान अपने पुराने सीमा विवादों के लिए समाधान करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसलिए भारत के सुरक्षा हितों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।
भूटान : भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विनय क्वात्रा भूटान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनचेंनशेरिंग से मुलाकात की दोनों नेताओं की बीच भारत के घनिष्ठ मित्रता संबंधों की पुष्टिकर अभिवादन किया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव ने भूटान के प्रधानमंत्री को उनके लोगों की प्राथमिकताओं के लिए भारत की प्रतिबद्धता का अश्वासन दिया। उन्होंने भूटानी विदेश मंत्री से भी मुलाकात की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोगों पर भो जोर दिया । विभिन्न क्षेत्रों के रिश्तों को बढाने के तरीकों पर बातचीत की गयी।
क्वात्रा की पहली यात्रा
भारत की ओर से क्वात्रा की यह यात्रा भूटान की पहली यात्रा है, जब वहां पर प्युपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता त्सेरिंग टोबको के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ है। क्वात्रा की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब चीन और भूटान अपने पुराने सीमा विवादों के लिए समाधान करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसलिए भारत के सुरक्षा हितों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।
क्वात्रा का गर्म जोशी के साथ स्वागत
भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विनय क्वात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह लिखकर बताया कि विदेश सचिव का पारो पहुंचने पर भूटान के विदेश सचिव ओम पेमा चोडेन ने बहुत ही गर्म जोशी के साथ स्वागत सत्कार किया। विदेश सचिव 29 जनवरी से लेकर 31 तक भूटान की सरकारी यात्रा पर हैं। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी वह भूटान के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, विदेश सचिव और राजशाही सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपराओं के अनुसार हो रही है