Entertainment
अभिनेता रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पहला ‘जरागंडी’ गाना रिलीज
मुंबई (महाराष्ट्र). अभिनेता रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का लोगों को लंबे समय से बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। निर्माता ने रामचरण के जन्म दिन पर फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है।
रामचरण का यह 39वां जन्मदिन
रामचरण का यह 39वां जन्म दिन है। इस दिन वह अपने फैंस को तोहफा देना चाहते हैं। इसलिए ‘जरागंडी’ गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को दलेर मेहंदी और सुनिधि चौहान ने गाया है। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है।
