BREAKINGTop Newsविदेश

USA का बड़ा बदलाव : लांच किया पायलट प्रोजेक्ट,अब अमेरिका में ही होगा H-1b वीजा नवीनीकरण

लगभग दो दशकों के बाद अमेरिका ने ऐसा बड़ा बदलाव किया है, जिसमें 20000 तक योग्य गैर प्रवासी कर्मचारी घरेलू स्तर पर अपने h-1b वीजा का नवीनीकरण कर पाएंगे।

Big change in USA: Pilot project launched, now H-1b visa renewal will be done in America only

अमेरिका (वाशिंगटन). अब भारती नागरिकों सहित h-1b कर्मचारियों को अमेरिका को छोड़ने बिना ही अपने वीजा को फिर से नवीनीकृत कर पाएंगे, क्योंकि अमेरिका ने घरेलू स्तर पर h,1b वीजा को नवीनीकृत करने के लिए 5 सप्ताह का पायलट प्रोजेक्ट कार्यक्रम शुरू कर दिया है। लगभग दो दशकों के बाद अमेरिका ने ऐसा बड़ा बदलाव किया है।

H-1b वीजा का करा पाएंगे नवीनीकरण

पायलट प्रोजेक्ट नवीनीकरण कार्यक्रम 29 जनवरी को लांच किया गया था। यह 1 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसमें 20000 तक योग्य गैर प्रवासी कर्मचारी घरेलू स्तर पर अपने h-1b वीजा का नवीनीकरण कर पाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जब अमेरिका यात्रा हो रही थी तब की गई थी। मोदी ने वाशिंगटन में एक भारतीय अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम में यह बताया था कि अमेरिका में h-1b वीजा नवीनीकरण स्टांपिंग आयोजित की जा रही है। इसके बाद उन्होंने व्हाइट हाउस द्वारा साझा किए गए एक बयान में भी इसका जिक्र किया था ।

H-1b वीजा केवल कामगारों तक ही सीमित

H-1b वीजा केवल कामगारों तक ही सीमित किया गया है, जो दिसंबर की उल्लेखित मान्य डंडों को पूरा करते हैं। इसमें h-4 वीजा पर पति-पत्नी और वीजा धारकों को शामिल नहीं किया गया है। आगे हो सकता है ऐसी प्रक्रियाओं को लागू किया जाए। अभी केवल इसी पहल को लेकर ग्रीन कार्ड बैकलॉग को कम करने सहित अन्य महत्वपूर्ण आव्रजन सुधारो को करने की कोशिश की जा रही है।

Big change in USA: Pilot project launched, now H-1b visa renewal will be done in America only
Back to top button