मास्को : रूसी खुफिया प्रमुख बोर्टनिकोव का दावा- मास्को आतंकी हमले में इनका हाथ

रूस (मास्को). रूसी संघीय सुरक्षा सेवा के प्रमुख अलेक्जेंडर बोर्टनिकोव ने मास्को में हुई आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने बताया कि क्रोकस सिटी हॉल में जो हमला हुआ है, उसमें अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन का हाथ है। मास्को में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अलेक्जेंडर बोर्टनिकोव ने यह बताया कि अभी हमारे पास जो भी तथ्य मौजूद हैं, उसी के आधार पर हम इस तरह की बात कर रहे हैं।
पश्चिम और यूक्रेन हमारे देश का चाहते नुकसान
उन्होंने यह बताया कि यूक्रेन या साबित करने की कोशिश करने में लगा हुआ है कि वह काफी सक्षम है। अपनी क्षमता साबित करने के लिए उसने घात आतंकी कुकृत्य को अंजाम दे दिया है। उन्होंने फिर दोबारा बताया कि यूक्रेन, ब्रिटेन और अमेरिका ने पूर्व में भी रूस में इस तरह के हमले करवा चुके हैं। बोर्टनिकोव ने यह बताया कि रूस में ड्रोन से हमले किए गए, समुद्र में बिना चालक वाली नावों पर हमले किए गए, हमारे क्षेत्र के आसपास तोड़फोड़ करने वालों और आतंकी संगठनों के समूहों से घुसपैठ कराई गई। उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम और यूक्रेन हमारे देश को ज्यादातर नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।