National
Share Market : दिखी बाजार में तेजी, सेंसेक्स 690 अंक ऊपर, निफ्टी 21450 पार
सुबह बाजार में लाल निशान पर कारोबारी की शुरुआत हुई, बैंकिंग, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों के खरीदारी कारण बाजार में लौटी तेजी


नई दिल्ली (भारत). आज बुधवार के दिन बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला है। शुरुआत सुबह के समय बाजार लाल निशान पर शुरू हुआ था। बैंकिंग, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेर ऑन कि जब खरीदारी की गई तब बाजार में तेजी लौट आई।
बुधवार को दिखी बाजार में तेजी
कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 689.76 यानी कि 0.98% अंकों की बढ़त के साथ 71,060.31 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 215 पॉइंट 16 यानी की 1.09% अंकों की बढ़त के साथ 21453.95 के लेवल पर बढ़ता हुआ पहुंच गया। बुधवार के दिन डॉलर रुपए के मुकाबले 83.12 अस्थाई के भाव पर पहुंचा।
