उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव का पहला चरण: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर 60.59 % वोट पड़ा, सहारनपुर में सबसे ज्यादा, रामपुर में सबसे कम मतदान से डरे प्रत्याशी

Voting for the first phase of Lok Sabha elections 2024 is going on from 7 am. In which the first phase (April 19) of voting is taking place today on 8 Lok Sabha seats of Uttar Pradesh. In this, the voting percentage till 11 am has been released by the Election Commission.

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार को समाप्त हो गई इसमें कुल 60.59 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण (19 अप्रैल) मतदान सम्पूर्ण हो चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी मतदान रिकॉर्ड के अनुसार पहले चरण में सहारनपुर में सबसे ज्यादा 66.65 % मतदान हुआ। जबकि सपा और आजमखान का गढ़ कही जाने वाली रामपुर सीट पर सबसे कम 55.75 % मतदान हुआ। इस बार पहले चरण की इन सीटों पर वर्ष 2019 के तुलना में लगभग 5.9 % कम वोटिंग हुई।

 

 

उत्तर प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्र का सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत 25.20% 

बिजनौर 25.50 प्रतिशत

कैराना 25.89 प्रतिशत

मुरादाबाद 23.35 प्रतिशत

मुजफ्फरनगर 22.62 प्रतिशत

नगीना 26.89 प्रतिशत

पीलीभीत 26.94 प्रतिशत

रामपुर 20.71 प्रतिशत

सहारनपुर 29.84 प्रतिशत

 

उत्तर प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्र का सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत 12.66%

01- सहरानपुर- 16.49%

02- कैराना- 12.45%

03- मुजफ्फरनगर- 11.31%

04- बिजनौर- 12.37%

05- नगीना(अ0जा0)- 13.91%

06- मुरादाबाद- 10.89%

07- रामपुर- 10.66%

26- पीलीभीत- 13.36 %

Back to top button