BREAKINGदेश

ED ने कोर्ट में कहा- CM अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के लिए ‘आम खा रहे’, 48 बार खाना खाया

ED told to court Delhi CM Arvind Kejriwal is eating mangoes while resting in jail and is increasing his sugar level to come out so that he can get bail through medical. The investigating agency ED has given such argument to the court. When Kejriwal's lawyer presented his plea for bail.

नई दिल्ली। शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में आराम करते हुए आम खा रहे हैं और बाहर आने के लिए अपना शुगर लेवल बढ़ा रहे हैं जिससे उन्हें मेडिकल के ज़रिए बेल मिल जाए। ऐसा तर्क जांच एजेंसी ईडी ने कोर्ट को दिया है। जब बेल के लिए केजरीवाल के वकील ने पाना पक्ष रखा। फिलहाल कोर्ट ने अभी उन्हें बेल देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्शित रख लिया है। जिसे अगली सुनवाई पर सुनाया  जाएगा। तभी तय होगा कि अरविंद केजरीवाल बाहर आएंगे या अंदर से ही आम का मज़ा लेते रहेंगे।

अरविंद केजरीवाल बोले मैंने सिर्फ 48 बार खाना खाया और 3 बार आम चूसा, मुझे बेल चाहिए 
कोर्ट ने सुनवाई के जांच एजेंसी से पूछा कि अभी क्या स्थिति है सीएम केजरीवाल को लेकर तो ईडी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वे जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए, जांच में बढ़ा हुआ शुगर दिखाकर उन्हें मेडिकल के  आधार पर बाहर आने का मौका मिल जाए।

यह भी पढे: लोकसभा चुनाव पहला चरण: यूपी की 8 सीटों पर मुस्लिम, जाट, बेरोजगारों ने बिगाड़ा BJP का खेल, जयंत चौधरी से ज्यादा नुकसान

वहीं इसी का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में बताया कि घर से 48 बार खाना आया उसी को खा रहे हैं। इसमें सिर्फ 3 बार ही आम आए थे। केजरीवाल ने शुगर लेवल की रेगुलर जांच और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डॉक्टरी सलाह की परमिशन मांगी है। कोर्ट ने इस पर 22 अप्रैल तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

एक बड़ा प्रश्न ये भी  है कि सीएम अरविंद  केजरीवाल जेल क्यूँ गए? 

दिल्ली में आबकारी नीति यानी शराब को बेचने के लिए नई नीति बनाई गई थी, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान और प्राइवेट कंपनी को फायदा होना बताया गया। इसी बात पर ईडी ने अब तक दिल्ली सरकार के तीन मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सीएम अरविंद केजरीवाल को काफी लंबी पूछताछ के  बाद 21 मार्च को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। तब से उनकी बेल पर सुनवाई ही हो रही है लेकिन वो बाहर नहीं आ सके हैं।

यह भी पढे: यूपी में बाहरी नेताओं के भरोसे चुनाव में BJP को टक्कर दे रही Congress, बेरोजगारी के खिलाफ न्याय यात्रा से फायदा

इसके पहले भी अरविंद केजरीवाल जेल गए थे लेकिन तब वो भ्रष्टाचार मिटाने के लिए आंदोलन कर रहे थे और इस बार वो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में अंदर हैं साथ में उनकी सरकार के तीन मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी अंदर ही हैं।

2011 में अरविंद केजरीवाल जब जेल गए उस वक्त अन्ना हजारे भी तिहाड़ जेल पहुंचे थे। तत्कालीन केंद्र की यूपीए की सरकार की नीतियों का विरोध तेज था। अरविंद केजरीवाल और अन्न हज़ारे दोनों ही इसका मुख्य चेहरा बनें हुए थे। दोनों ने धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने से जुड़े एक पर्सनल बॉन्ड पर साइन करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद से वो जेल में थे।

यह भी पढे: लोकसभा चुनाव तीसरा चरण: यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर अब तक 97 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा, 7 मई को वोटिंग

 

Back to top button