लोकसभा चुनाव 2024: उत्तर प्रदेश में 4 हज़ार से ज्यादा आपराधिक लोगों के लाइसेन्स कैंसिल, 2हज़ार किलो विस्फोटक भी बरामद
Chief Election Commissioner of Uttar Pradesh Navdeep Rinwa said that this time we have made better arrangements to maintain law and order in the Lok Sabha elections. So that any incident of any kind can be prevented before it happens. In this sequence, till now licensed weapons have been seized from 492 persons of criminal nature across the state. Whereas 4288 licensed weapons have been cancelled and deposited.
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नवदीप रिनवा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने इस बार लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेहतर व्यवस्था की है। जिससे किसी भी प्रकार की कोई भी घटना होने से पहले ही रोका जा सके। इसी क्रम में पूरे प्रदेश भर में अब तक आपराधिक प्रवित्ति के 492 व्यक्तियों से लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं। वहीं 4288 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये हैं। साथ ही सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 18,91,002 लोग
पाबन्द किये गये। इसमें पुलिस विभाग द्वारा 7012 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7055 कारतूस, 2853.5 किलोग्राम विस्फोटक व 368 बम बरामद, अवैध शस्त्र बनाने वाले 135 केन्द्र भी सीज किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1853 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 18 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 492 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये।
4288 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 24,35,630 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 18,91,002 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 7012 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7055 कारतूस, 2853.5 किलोग्राम विस्फोटक व 368 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 2719 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 135 केन्द्रों को सीज किया गया।
18 अप्रैल, 2024 को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 05 लाइसेंसी शस्त्र जब्त तथा 8 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 41,277 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 121 बिना लाइसेंसी शस्त्र व 125 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 97 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 01 केन्द्र को सीज किया गया।