Top Newsदेश

PM Modi : आज NCC रैली कार्यक्रम करेंगे संबोधित, 2200 कैडेट होंगे शामिल

2274 कैडेट और 907 लड़कियां इस साल के एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में शामिल हुए हैं।

PM Modi: Will address NCC rally program today, 2200 cadets will participate

नई दिल्ली (भारत). प्रधानमंत्री आज दिल्ली के कृपा परेड ग्राउंड में 4:30 बजे के समय में वार्षिक आयोजित सीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे।

2200 से सबसे अधिक एनसीसी कैडेट होंगे शामिल

पी एम ओ के अनुसार इस रैली कार्यक्रम में 2200 से अधिक एनसीसी कैडेट और 24 देश के युवा कैडेट भाग लेंगे। अमृत काल की एनसीसी थीम पर इस रैली में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिनमें युवा पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया जाएगा।

NCC PM रैली में 100 से अधिक महिलाएं होंगी शामिल

400 से अधिक वाइब्रेट गांव के सरपंच और देश के विभिन्न हिस्सों से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं भी इस एनसीसी पीएम रैली में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी होंगे शामिल

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 2274 कैडेट एनसीसी शिविर शामिल हुआ। इस साल एनसीसी आर डी कैंप का उद्घाटन उपराष्ट्रपति ने किया था। एनसीसी पीएम रैली के साथ आज इसका समापन होगा। 2274 कैडेट और 907 लड़कियां इस साल के एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में शामिल हुए हैं। इन कैडेटों में जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के 122 के साथ-साथ, पूर्वोत्तर के 177 का कैडेट शामिल हैं। यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अनुसार 25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी इसमें भाग ले रहे हैं।

PM Modi: Will address NCC rally program today, 2200 cadets will participate
Back to top button